द ब्लाट न्यूज़ । न्यू अशोक नगर में कुत्ते को पीटने से मना करने पर आरोपियों ने एक युवक की डंडे से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। घायल हेमंत रावत को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित हेमंत कुमार न्यू अशोक नगर में रहते हैं। उनके पड़ोस में कौशल मिश्रा का परिवार रहता है। कौशल ने एक कुत्ता पाल रखा है। रविवार रात को उसका कुत्ता घर से बाहर आया तो उसे देखकर गली का एक कुत्ता भौंकने लगा। कौशल गली वाले कुत्ते को पीटने लगा। इसके बाद कौशल के परिवार का दूसरा सदस्य बाहर आया और वह भी कुत्ते को पीटने लगा। हेमंत ने कुत्ते को पीटने का मना किया तो वह भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। तभी कौशल और उसके परिवार के अन्य सदस्य बाहर आ गए। तीन लोगों ने डंडे से हेमंत की पिटाई की। सिर पर डंडा लगने से खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी घर में भाग गए।