सुल्तानपुर,संवाददाता। दो साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश देवांश सिंह उर्फ रीशु ने मंगलवार को सुल्तानपुर पुलिस को चकमा दे दिया। कई मामलों में वांछित चल रहे रीशु के घर कार्यवाही को लेकर मंगलवार को बाबा का बुल्डोजर पहुंचा हुआ था। लेकिन झटका तो तब लगा जब पुलिस को जानकारी लगी कि रीशु ने सोमवार को ही पड़ोसी जिले अयोध्या में सरेंडर कर दिया है। फिलहाल पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल कादीपुर कोतवाली के जवाहर नगर के रहने वाले शातिर बदमाश रीशु सिंह के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन्ही मामलों में सुल्तानपुर पुलिस देवांश उर्फ रीशु की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। करीब 2 साल तक जब पुलिस रीशु को नहीं पकड़ पाई तो कोर्ट ने रीशु के घर को कुर्क करने का आदेश दे दिया था। इसी आदेश के पालन के लिये आलाधिकारियों ने कई थानों की पुलिस को निर्देशित किया और साथ मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के असरदार दांव बुल्डोजर भी ले जाने के निर्देश दिए। घर पर बुल्डोजर जाने की जानकारी पहले ही देवांश उर्फ रीशु को लग गई। लिहाजा एक मामले में जमानत उठाकर रीशु ने सोमवार को ही अयोध्या की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। घर पहुंचते ही रीशु के पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। फिलहाल जनकारी लगते ही पुलिस ने बुल्डोजर की कार्यवाही रोक दी है और अयोध्या कोर्ट में सरेंडर की पड़ताल में जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक, विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुलिस को आरोपी के पिता द्वारा व्हाट्स ऐप पर एक सूचना दी गई की आरोपी ने सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र डाला है जिसकी जांच करा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Edited by: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website