अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुखर्जी जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि : आर.के.सिंह पटेल

चित्रकूट। जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को बांदा-चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल द्वारा डॉ.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बुधवार को मुख्यालय के बलदाऊगंज स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल ने कहा कि ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अधूरे सपने को साकार करते हुए 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक कार्य कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित कार्य किया था तो उसका विरोध डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्होंने उस वक्त नारा दिया कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। इसके खिलाफ उन्होंने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने। 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना।

क्षेत्रीय मंत्री अशोक जाटव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पर लगा अनुच्छेद-370 का दंश हमेशा के लिए मिट गया। जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने करीब चार दशक पहले ही इस सपने को देखा था कि ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ के लिए ही उन्होंने बालिदान दिया।

जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद्, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अंत्योदय को देश की प्रगति का आधार मानने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों मे कोटि-कोटि वंदन।

सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के मुकुट के लिए दिया गया प्राणों का बलिदान यह राष्ट्र कभी क्षण भर के लिए भी विस्मृत नहीं कर सकेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश पांडेय,राजकुमार त्रिपाठी,हरिगोपाल मिश्र,सुनील सिंह पटेल आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …