द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी और एक्ट्रेस श्रिया सरन की अपकमिंग फिल्म म्यूजिक स्कूल की शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो गई है।
म्यूजिक स्कूल हिंदी और तेलुगु भाषा में एक म्यूजिकल शॉट है। जिसकी शूटिंग हैदराबाद और गोवा में हुई है।
फिल्म में शानदार म्यूजिक महान उस्ताद इलैयाराजा ने दिया है। वहीं इसका डायरेक्शन पापा राव बियाला द्वारा किया गया है, जबकि यामिनी राव बियाला ने फिल्म को प्रॉड्यूस किया है।
भारतीय कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश और राजू सुंदरम ने 11 गानों को कोरियोग्राफ किया। फिल्म के तीन गाने द साउंड ऑफ म्यूजिक के हैं, जिसके ऑफिशियल राइट्स डायरेक्टर पापा राव के पास हैं।
सिनेमाटोग्राफर किरण देवहंस शूटिंग के आखिरी दिन भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया, डायरेक्टर पापा राव के साथ द म्यूजिक स्कूल की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैं यामिनी फिल्म्स की पूरी टीम को याद कर रहा हूं। अलविदा कहना मेरे लिए मुश्किल था।
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे शरमन जोशी ने कहा कि यह एक कभी पूरी न होने वाली यात्रा रही है। निर्देशक के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा। उन्होंने इस फिल्म को पूरे जोश के साथ इतने बड़े पैमाने पर बनाया है, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी।
यामिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित म्यूजिक स्कूल में शान, प्रकाश राज, लीला सैमसन, सुहासिनी मुले, बग्स भार्गव, मंगला भट्ट, वकार शेख, प्रवीण गोयल समेत अन्य कलाकार हैं।
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।