शराब तस्करों की धरपक्कड़ जारी, बॉर्डर इलाकों पर चेकिंग के दौरान 6 अभियुक्त गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । अवैध शराब की धरपकड़ के लिए जिला आबकारी विभाग का चैकिंग अभियान जोरों पर है। दिल्ली से शराब की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा मेंचेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान विभाग ने 6 अभियुक्तों को दिल्ली मार्का शराब के साथ पकड़ा। अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मारूति कार के साथ सुरेन्द्र कुमार को 12 बोतल एंटीक्विटी, 24 बोतल माइलस्टोन दिल्ली मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बाईक सवार दो अभियुक्त प्रदीप और दीपक को 15 बोतल दिल्ली मार्का बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। होंडा कार सवार अभियुक्त देवेन्द्र सोनी को 1 बोतल व 10 अद्धे के साथ गिरफ्तार किया गया। 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू फ़ॉर सेल इन दिल्ली के साथ दो अभियुक्त अवधेश पुत्र सुरेश एवं सीताराम पुत्र राम मूर्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबाकारी अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त दुकानों से रेंडमली टेस्ट परचेस कराया, जिसमें लोहिया नगर देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग पाई गई। जिसके बाद अनुज्ञापन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विक्रेता के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।

 

 

 

Check Also

छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पंखे में लटक …