द ब्लाट न्यूज़ । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सोमवार से शुरू हुई शूटिग प्रतियोगिता के पहले दिन ही जिले के निशानेबाज शिवा नरवाल ने सटीक निशाने लगाते हुए अपने प्रदेश हरियाणा की झोली में स्वर्ण पदक डाला है। शिवा ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लिया था। शूटिग यानी निशानेबाजी के मुकाबले तुगलकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिग रेंज में हो रहे हैं। शिवा पिछले दिनों ही जर्मनी में आयोजित विश्व कप शूटिग प्रतियोगिता से चार पदक जीत कर लौटे हैं।
खेलो इंडिया में 10 मीटर की पिस्टल स्पर्धा में शिवा ने 16 अंक प्राप्त किए गए हैं। दूसरे स्थान पर रहने वाले सम्राट राणा ने 10 अंक हासिल किए हैं। शिवा ने जब स्वर्ण पदक जीता, तब उनके पिता दिलबाग सिंह नरवाल वहीं मौजूद थे। गौरवान्वित पिता दिलबाग सिंह एवं उनकी मां संतोष देवी ने बेटे को बधाई दी। यह भी बता दें कि शिवा नरवाल टोक्यो पैरालिपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज मनीष के अनुज हैं। शिवा के बाद अब उनकी बहन शिखा से भी जिलेवासियों की काफी उम्मीदें बढ़ गई है। शिखा भी 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। शिखा के अलावा जर्मनी में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली रिदम सांगवान से भी पदक जीतने की उम्मीद है। इनके मुकाबले मंगलवार को होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website