अवैध हथियार के साथ युवक पकड़ा

द ब्लाट न्यूज़ । क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक चोरी के मुकदमे को सुलझाया है। जिसके कब्जे से 2000 रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम चमन उर्फ चैचू है। आरोपी बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव का निवासी है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर के क्षेत्र सेक्टर 62-64 चौक से बटन दार चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 2 जून को थाना आदर्श नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से 2000 नगद बरामद किए गए । आरोपी नशे का आदि है, जो कि अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी कोसी रेलवे स्टेशन से चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय लोगों को डराने के लिए 500 में किसी अन्जान व्यक्ति से बटनदार चाकू खरीद कर लाया था।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …