द ब्लाट न्यूज़ । फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ट्रकों में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में ट्रकों में लोड माल भी जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 में घाटी ट्रासंपोर्ट नामक कंपनी है, उसके ट्रक वही रोड पर खड़े रहते है। आज दोपहर अचानक माल से भरे दो ट्रकों में आग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। इस बीच ट्रक के सीएनजी सिलेंडर में आग लग गई और वहां से सीएनजी का रिसाव होने लगा। फायरबिग्रेड कर्मियों ने मौके से लोगों को हटाया और तीसरी गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने का कारण गर्मी के चलते बताया गया है।