द ब्लाट न्यूज़ । मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर-10 में सोमवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ‘मानव कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। मानव सेवा समिति यह पुण्य कार्य 1999 से कर रही है।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा समिति एक मिशन है, समाज सेवा का माध्यम है। समिति का मानव परिवार उनका अपना परिवार है। मेरा पूरा सहयोग और समर्थन सदैव समिति के साथ है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए शैलेंद्र गर्ग, सीए विजय गुप्ता ने भी समिति के उद्देश्य व कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, महिला मंडल चेयरमैन उषा किरण शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, वाई के महेश्वरी ने सभी अतिथियों व कंप्यूटर टीचर एकता आंनद, शीतल लूथरा को शाल, सम्मान पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मानव परिवार की राज राठी, कमला वर्मा, रमा सरना, रेनू चतरथ, राजेंद्र बंसल, रघुवीर सिंह, बांके लाल सितोनी, महेंद्र सर्राफ,ओपी परमार, मनोज मंगला, रमेश झंवर, ज्ञानदेव वत्स, मदनलाल मोदी, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website