द ब्लाट न्यूज़ । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से डॉ.आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ने अनुसूचित जाति के ऐसे अभ्यर्थी जो सिविल सर्विस की तैयारी की कोचिंग करना चाहते हैं उनसे आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। इग्नू ने दिशा निर्देश में कहा है कि यह योजना केवल अनुसूचित जाति के लिए है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें अधिकतम 100 अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसमें भी 33 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दाखिले के लिए एक टेस्ट आयोजित होगा। अधिक जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website