सेंट स्टीफंस के मामले में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

द ब्लाट न्यूज़ । स्टीफंस कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के विरोध में सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। दाखिले के लिए साक्षात्कार के मानदंड को तत्काल खत्म करने की मांग को लेकर क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से लेकर आर्ट्स फैकल्टी तक रैली निकाली। छात्रों ने डीयू कुलपित को ज्ञापन भी सौंपा। सेंट स्टीफंस कॉलेज लंबे समय से दाखिले के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है, जिसका डीयू सहित शिक्षक व छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने कहा कि कॉलेज द्वारा निर्धारित यह मानक भेदभावपूर्ण है। हम सभी छात्र इंटरव्यू को वेटेज देने के निर्णय को तत्काल रद्द करने की मांग करते हैं। संगठन ने यह मांग भी की है कि प्रवेश प्रक्रिया में सरकारी स्कूल के छात्रों को 20 फीसद डेप्रिवेशन पॉइंट सुनिश्चित किया जाए, सीटों की संख्या बढ़ाई जाए और सभी रेगुलर कॉलेजों में ईवनिंग शिफ्ट भी शुरू की जाए। केवाईएस मंगलवार से नॉर्थ कैंपस में इन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना करने की घोषणा की है।

 

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …