द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) 31 जुलाई तक 16 परीक्षाओं से जुड़े नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड की तरफ से संभावित तिथियों को भी घोषित कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं। इसके बाद जल बोर्ड, समाज कल्याण व अन्य विभागों का नंबर आता है। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद विभागों में खाली पड़े पदों को भरने में मदद मिलेगी। खासकर दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के खाली चल रहे पदों को भरा जा सके। बोर्ड जिन परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा, उनमें दो विज्ञान वर्ष 2022 में निकले गए थे जबकि बाकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021 के विज्ञापन के बाद शुरू हुई थी।
81/20 शारीरिक शिक्षा शिक्षा 30 जून
34/21 टीजीटी हिंदी (पुरुष) शिक्षा 31 जुलाई
35/21 टीजीटी प्रकृति विज्ञान (पुरुष) शिक्षा 31 जुलाई
37/21 टीजीटी मैथ (महिला) शिक्षा कोर्ट के आदेश पर
38/21 टीजीटी मैथ (पुरुष) शिक्षा 31 जुलाई
40/21 टीजीटी सामाजिक विज्ञान (महिला) शिक्षा 31 जुलाई
50/21 टीजीटी अंग्रेजी (पुरुष) शिक्षा 15 जून
51/21 टीजीटी अंग्रेजी (महिला) शिक्षा 30 जून
52/21 टीजीटी उर्दू (पुरुष) शिक्षा 20 जून
54/21 टीजीटी संस्कृत (पुरुष) शिक्षा 20 जून
13/21 सहायक कैमिस्ट जल बोर्ड 30 जून
81/20 पीजीटी होम साइंस (महिला) शिक्षा 15 जून
32/21 विशेष शिक्षक (प्राइमरी) एमसीडी 30 जून
43/21 सहायक अध्यापक (नर्सरी) शिक्षा 25 जून
31/21 टीजीटी (विशेष शिक्षक) समाज कल्याण 31 जुलाई
99/20 फीस कलक्टर, सब इंस्पेक्टर डैम 15 जून