द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा के जगतपुरी में रोडरेज के दौरान कार सवार ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग की पिटाई कर दी। घायल 63 वर्षीय अर्जुन सिंह राणा को डॉ. हेडगवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जीटीबी में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
पीड़ित अर्जुन सिंह जगतपुरी के राधेश्याम पार्क इलाके में रहते हैं। शनिवार को वह पत्नी के साथ स्कूटी से कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए थे, जहां से घर लौट रहे थे। जगतपुरी में जब वह घर के पास पहुंचे, वहां सड़क पर जाम लगा हुआ था। अचानक एक शख्स ने अपनी कार पीछे की, जिसका बंपर उनकी स्कूटी के पहिये में फंस गया। इसको लेकर कार सवार से कहासुनी होने लगी। कार सवार राधेश्याम की पत्नी के सामने उनसे गाली-गलौज करने लगा और फिर पिटाई शुरू कर दी। जाम खुलते ही आरोपी कार लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी कार सवार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
The Blat Hindi News & Information Website