उधार देने से मना करने पर तोड़फोड़ और लूट

द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में रविवार शाम उधार सामान देने से मना करने पर युवकों ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आरोपी पिस्टल के बल पर दुकान से नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 30 वर्षीय टीटू सिंघल शाहदरा के रामनगर में रहते हैं। वह घर के प्रथम तल पर किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम 6:25 बजे वह दुकान पर बैठे थे, तभी इलाके में ही रहने वाला सचिन सहरावत अपने एक साथी के वहां पहुंचा और उधार घरेलू सामान मांगने लगा। टीटू ने उसे उधार देने से मना किया तो वह भड़क गया। सचिन के साथी ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी, वहीं सचिन ने गल्ले में रखे पांच सौ रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर वह कमर के पास रखी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर मारने की धमकी दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की आज जम्मू और हरियाणा के हिसार में जनसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री …