कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर नकदी लूटी…

द ब्लाट न्यूज़ । गाजीपुर सब्जी मंडी में सोमवार सुबह किसी बात को लेकर दो कर्मचारियों की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। युवकों ने कर्मचारियों की पिटाई की और चाकू घोप दिया। आरोपी बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 60 हजार रुपये रखे थे। घायल 28 वर्षीय किट्टू और 29 वर्षीय वेदराम को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित किट्टू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाला है। वह पूर्वी दिल्ली में किराये पर रहता है। वह गाजीपुर सब्जी मंडी की एक दुकान पर अपने साथी कर्मचारी वेदराम के साथ काम करता है। किट्टू ने बताया कि सोमवार सुबह वह और वेदराम दुकान पर मौजूद थे। तभी कुछ युवक उनकी दुकान पर आए। किसी बात को लेकर युवकों ने उनकी कहासुनी होने लगी। इसके युवकों ने उन दोनों की पिटाई शुरू कर दी और चाकू कार दिया। इसके बाद दुकान में रखे हुए बैग को लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किट्टू व वेदराम को उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …