द ब्लाट न्यूज़ । वेलकम थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 18 वर्षीय फैजान उर्फ मॉडल और सुहैल ने 25 मई को एक शख्स की हत्या का प्रयास किया था। आरोपी फैजान जाफराबाद के कासिम उर्फ गप्पू हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी शाहरुख के साथ शामिल था। शाहरुख लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि 25 मई को मो. कासिम खान ने एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह रात में अपनी भाई की दुकान पर गए थें। उनके भाई ने दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी थी। जिस पर फैजान अपने साथियों के साथ बैठा था। उनके भाई के मना करने पर वह नहीं हट रहे थे, तब उन्होंने भी हटने के लिए कह दिया। जिस पर वह भड़क गया और धमकी देकर गया। थोड़ी देर बाद वह सलमान उर्फ डीजे समेत अन्य साथियों के साथ पहुंचा। उनके पास चाकू व पिस्टल थे। कासिम पर जैसे ही हमला करने का प्रयास किया तो वह भीड़ में जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तीन मई को वेलकम के ईदगाह पुलिया से फैजान को दबोच लिया। जबकि अगले दिन सुहैल को पकड़ा।
The Blat Hindi News & Information Website