दो पक्षों में लाठियां चली,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Author:Anurag Dubey

भोगनीपुर,कानपुर देहांत। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पुखरायां वा मूसा नगर थाना क्षेत्र के कोटरा गांव में घर के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिस से आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को सरकारी अस्पताल पुखरायां में भर्ती कराया । पुखरायां कृष्णा नगर मंडी समिति निवासी रामबाबू पुत्र छोटे ओमर ने बताया कि उसके पड़ोसी नत्थू गुप्ता के घर का तथा शौचालय का पानी सड़क में उसके घर के सामने भर रहा था जब उसने मना किया तो नत्थू व उसकी पत्नी गीता देवी लड़के बबलू अंकित व आर्यन गुप्ता तथा साली ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे रामबाबू व उसकी पत्नी तथा लड़का विवेक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के नत्थू ने बताया कि पानी निकासी को लेकर रामबाबू उसके लड़कों तथा उसकी पत्नी ने मारपीट कर दी जिससे नथु उसकी पत्नी गीता देवी बुरी तरह घायल हो गए दोनों पक्षों में चली लाठी डंडे से बुरी तरह लहूलुहान हो गया।वही मूसानगर थाना क्षेत्र के क्वेटरा निवासी श्रीपत ने बताया कि पड़ोसी रमेश अरविंद राजा सिंह वह बल्ले आपसी रंजिश के कारण आए दिन गाली गलौज करते हैं या मना किया तो रमेश अरविंद राजा सिंह वह उसकी औरतों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी इससे सुनीता पत्नी श्री पर मां राधा व लड़की ज्ञानवती बुरी तरह घायल हो गई। दोनों पक्षों में चली लाठी-डंडों से कई लहूलुहान हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को सरकारी अस्पताल पुखरायां में भर्ती कराया है।

भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर घायलों को सरकारी अस्पताल पुखरायां में भर्ती कराया गया।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …