मैंने सरकारी खजाने से कोई पैसा नहीं चुराया : दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति

द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने सरकारी खजाने से किसी तरह का धन चुराने की बात से साफ इनकार किया है। लिम्पोपो में अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन के समापन के दौरान रामफोसा ने पहली बार राज्य सुरक्षा एजेंसी के पूर्व महानिदेशक आर्थर फ्रेजर द्वारा लगाए गए आपराधिक आरोपों के बारे में बात की।

रामफोसा ने पिछले कुछ दिनों से अखबारों की सुर्खियों में आए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं स्वीकार करता हूं कि मेरे खिलाफ आपराधिक शिकायत में किए गए दावों के बारे में बहुत लोगों की दिलचस्पी और चिंता है।” दरअसल फ्रेजर ने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि रामफोसा ने कृषि संपत्ति से हुई 40 लाख अमेरिकी डॉलर की चोरी छुपाई थी, जहां राष्ट्रपति बेशकीमती दुर्लभ मवेशियों को खरीदते और बेचते हैं।

रामफोसा ने रविवार दोपहर सम्मेलन के अंत में कहा, ”मैं फिर से पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं किसी भी आपराधिक आचरण में शामिल नहीं था और एक बार फिर मैं किसी भी तरह की जांच में अपना पूरा सहयोग देने का वादा करता हूं।”

Check Also

इमरान खान को रिहा करने की मांग, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को गिरफ्तार किया

रावलपिंडी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के …