महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दो से अधिक पाठ्यकमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क में 50 फीसद छूट

छात्रों के दबाव में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने बढ़ी हुई प्रवेश परीक्षा शुल्क वापस ले लिया है । यही नहीं दो या दो से अधिक पाठ्यकमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब प्रवेश परीक्षा शुल्क में 50 फीसद की छूट भी मिलेगी ।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर  (पीजी) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन 21 मई से ही आनलाइन है।वहीं अब तक में ही महज पांच हजार अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। गांधी अध्ययन सहित आधा दर्जन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की संख्या शून्य है। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है। ऐसे में आवेदकों की संख्या बढऩी तय है।

काशी विद्यापीठ ने करीब तीन साल बाद प्रवेश परीक्षा शुल्क में 150 रुपये की वृद्धि की थी । इसके बाद भी छात्र शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे थे । छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने वृद्धि वापस ले ली है । ऐसे में मुख्य परिसर के साथ, गंगापुर, भैरव-तालाब व एनटीपीसी सोनभद्र के हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिल गई है।आनलाइन प्रवेश परीक्षा शुल्क 15 जून तक जमा किए जा सकते हैं। वहीं 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।

पहले निर्धारित प्रवेश परीक्षा शुल्क

800 से 1000 तक स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में (सामान्य व ओबीसी संवर्ग के लिए)

750 से 900 तक स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में (एससी-एसटी संवर्ग के लिए)

1000 से 1200 स्नातकोत्तर  व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में (सामान्य व ओबीसी संवर्ग के लिए)

900 से 1100 स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में (एससी-एसटी संवर्ग के लिए)

अब घटी हुई प्रवेश परीक्षा शुल्क

650 से 850 तक स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में (सामान्य व ओबीसी संवर्ग के लिए)

550 से 750 तक स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में (एससी-एसटी संवर्ग के लिए)

850 से 1050 दस्नातकोत्तर व व्यावसायिक  पाठ्यक्रमों में (सामान्य व ओबीसी संवर्ग के लिए)

750 से 950 स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में (एससी-एसटी संवर्ग के लिए)

Check Also

यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरु…

प्रयागराज: 22 फ़रवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की सभी …