द ब्लाट न्यूज़ । वाणी कपूर ने पार चार के 17वें होल में डबल बोगी की जिससे वह यहां लेडीज इटली ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शनिवार को शीर्ष 20 से बाहर होकर संयुक्त 31वें स्थान पर रहीं। वाणी ने तीन दौर में 73, 72 और 72 के स्कोर से कुल एक ओवर 217 का स्कोर बनाया। एक अन्य भारतीय अमनदीप द्राल (74, 71 और 74) तीन ओवर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 39वें स्थान पर रहीं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही अन्य भारतीय त्वेसा मलिका, रिद्धिमा दिलावरी और नेहा त्रिपाठी कट हासिल करने में नाकाम रहीं थी। स्विट्जरलैंड की मोर्गेन मेट्रोक्स ने प्ले आफ में एमेच्योर खिलाड़ी एलेसांद्रा फेनाली और इंग्लैंड की मेघान मैकलारेन को पछाड़कर खिताब जीता।