द ब्लाट न्यूज़ । अमेरिका के डेविड हेनी ने रविवार को सर्वसम्मत फैसले में आस्ट्रेलिया के जॉर्ज केम्बोसोस को हराकर डब्ल्यूबीसी विश्व लाइटवेट मुक्केबाजी खिताब बरकरार रखा। अमेरिका के 23 साल के हेनी ने शुरुआती चार में से तीन दौर जीते और 12 दौर के मुकाबले के आधा खत्म होने तक ही उन्होंने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। जजों ने हेनी के पक्ष में 116-112, 116-112 और 118-110 से फैसला सुनाया। मेलबर्न के मार्वेल स्टेडियम में हेनी ने साबित किया कि आखिर क्यों इस वजन वर्ग में उनका दबदबा है। अमेरिका के इस मुक्केबाज ने अब तक अपने सभी 28 मुकाबले जीते हैं जिसमें 15 नॉकआउट भी शामिल हैं।