द ब्लाट न्यूज़ । हाल ही में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर भी जारी किया। इस टीजर में शाहरुख खान का पट्टियों से छुपा जख्मी चेहरा और जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर नजर आ रहा है। इस टीजर की जमकर तारीफ़ हो रही है। फिल्म का टीजर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में जारी किया गया है। इस फिल्म के धमाकेदार ऐलान के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अब इस फिल्म के पोस्टर्स जारी कर दिए हैं।
शाहरुख खान ने इन पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘ये रेड चिलीज की एक विशेष परियोजना है। जिसने हमारे आस-पास हो रही घटनाओं की वजह से काफी देरी झेली। लेकिन कुछ अच्छे लोगों ने कड़ी मेहनत की और इसे पूरा किया। इस सपने को साकार करने के लिए गौरव वर्मा सह-निर्माता, और निर्देशक एटली और उनके जवानों को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब… आगे बढ़ने के लिए सही वक्त है चीफ…!’
उल्लेखनीय है कि फिल्म जवान का निर्देशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एटली करेंगे। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह गौरी खान निर्मित है। यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म होगी। यह फिल्म 02 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
The Blat Hindi News & Information Website