भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट कर डॉ मुखर्जी के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है ‘एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे।’ के ध्येय की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले मां भारती के सपूत, जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।’

श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है ‘महान चिंतक, विचारक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के पवित्र प्रकाश से सज्जित उनके प्रखर मंत्रों को आत्मसात कर हम सब सर्वदा मां भारती की सेवा करते रहेंगे। उनकी दिखाई राह पर चलते हुए राष्ट्र की उन्नति एवं विकास में योगदान ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
The Blat Hindi News & Information Website