जेसीबी चालक की पिटाई कर लूटपाट करने वाले पकड़े…

द ब्लाट न्यूज़ । कंझावला इलाके में एक जेसीबी के ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उसके साथ लूटपाट करने वाले चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ ढिल्ली, कुणाल उर्फ छोटा, निखिल उर्फ भांजा और अमित उर्फ मनकी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और आठ सौ रुपये बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चारों आरोपी नशा का सेवन करने के लिये ही वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। जबकि वारदात में आए फोन आदी को राहगीरों को अपनी फर्जी मजबूरी बताकर सस्ते दामों पर बेच दिया करते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अकेले व्यक्ति को देखकर उसको घेरकर लूटपाट करते थे। अगर पीडि़त विरोध करता था तो उसपर जानलेवा हमला करते थे। बीते मंगलवार को कंझावला पुलिस को एक व्यक्ति से लूटपाट होने की जानकारी मिली थी। सोनीपत के रहने वाले शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि वह जेसीबी मशीन चलाया करता चार बजे उसके पास अचानक से चार युवक आए थे। जिन्होंने उसको आते ही मारना पिटना शुरू कर दिया था। बदमाश उसका मोबाइल फोन, पर्स और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एएसआई अनिल कुमार हेड कांस्टेबल सचिन कांस्टेबल नवाब,विकाश और योगेंद्र को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपने हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। फुटेज में भी आरोपी दिखाई दिये। जिनकी पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चारों को वारदात के कुछ घंटे बाद ही लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुणाल के अलावा बाकी तीनों पहले वारदातों में शामिल रहे हैं।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …