द ब्लाट न्यूज़ । कोयला मंत्रालय ने पीएम गति शक्ति के लक्ष्य के अनुरूप ‘मल्टी मॉडल’ संपर्क व्यवस्था तैयार करने के लिए 13 रेल परियोजनाएं शुरू की हैं और प्रत्येक परियोजना के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की पहचान की है।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं के अंतर्गत राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) पोर्टल में चार रेल परियोजनाओं को रखा गया है। ये परियोजनाएं झारखंड और ओड़िशा में विकसित की जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिये गति शक्ति- राष्ट्रीय मास्टर प्लान की अक्टूबर 2021 में शुरूआत की। विभिन्न मंत्रालयों को एक साथ लाने और बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं के लिये एकीकृत योजना तैयार करने तथा उसके समन्वित क्रियान्वयन के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
यह विभिन्न मंत्रालयों और राज्य सरकारों की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शामिल करेगा। मंत्रालय ने कहा कि कोयला परिवहन में स्वच्छ वातावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शुष्क ईंधन की रेल से आपूर्ति को गति दी है। सड़क के जरिये कोयला परिवहन को धीरे-धीरे समाप्त करने का प्रयास जारी है।