सोशल मीडिया पर अक्सर ही कोई न कोई वायरल होता रहा है। एक वीडियो वायरल होते ही आम इंसान भी रातों रात स्टार बन जाता है। वहीं फेमस होने के लिए लोग कई बार अजीबो गरीब हरकत और खुद को दूसरों से अलग करने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो ‘जिगल जिगल डांस चैलेंज’ का है। ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर ‘जिगल जिगल डांस चैलेंज’ इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है कि हर कोई इस पर वीडियो बनाता दिख रहा है। इसी बची एक महिला का ‘जिगल’ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस महिला ने ये वीडियो दिल्ली की चलती मेट्रो में बनाकर चैलेंज को पूरा किया।
‘जिगल जिगल डांस चैलेंज’ के वायरल हो रहे इस वीडियो को काशिका बस्सी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काशिका लाल रंग का पोल्का-डॉट जंपसूट पहने नजर आ रही है। वहीं काशिका ने ‘जिगल जिगल ट्रेंड’ के हुक स्टेप को आसानी से पूरा किया। काशिका ने पहले मैट्रो में रिकॉर्डिंग के लिए अपने फोन को सेट किया आफर फिर शानदार स्टेप को पूरा किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए काशिका ने कैप्शन में लिखा, ‘पैसा हिलता नहीं है।’ यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
काशिका का ये वडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूजर्स बार—बार देख रहे हैं। वहीं अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका हैं। इसे पसंद करने के साथ ही फैंस इस पर कमेंट कर मैट्रो में इतने लोगों के सामने डांस करने और उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो में डांस करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘वास्तव में बहुत अच्छा लगा कि आंटी कितनी कूल थीं।’
The Blat Hindi News & Information Website