शेयर बाजार तीन सप्ताह के शिखर पर…

द ब्लाट न्यूज़ । अमेरिका में अप्रैल में उपभोक्ता व्यय बढ़ने और बढ़ती महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ने से विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज घरेलू शेयर बाजार तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1041.08 अंक की छलांग लगाकर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर और 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55925.74 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व सेंसेक्स इस वर्ष 05 मई को 55702.23 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 308.95 अंक की उड़ान भरकर 16661.40 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। मिडकैप 2.28 प्रतिशत चढ़कर 23,031.29 अंक और स्मॉलकैप 2.23 प्रतिशत मजबूत होकर 26,192.30 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3615 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2369 में तेजी जबकि 1091 में गिरावट रही वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां हरे जबकि शेष पांच लाल निशान पर रही।
अमेरिकी आर्थिक गतिविधि में दो-तिहाई से अधिक की हिस्सेदारी रखने वाले उपभोक्ता खर्च में पिछले महीने 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निवेशधारणा मजबूत हुई। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.79, जापान का निक्केई 2.19, हांगकांग का हैंगसेंग 2.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत चढ़ गया।
इससे उत्साहित निवेशकों ने स्थानीय स्तर पर चौतरफा लिवाली की, जिससे बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों ने सर्वाधिक 4.41 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह रियल्टी 3.96, आईटी 3.75, टेक 3.53, सीडीजीएस 2.85, ऊर्जा 2.72, इंडस्ट्रियल्स 2.62, कैपिटल गुड्स 2.92 और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में 2.47 प्रतिशत की बढ़त रही।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …