द ब्लाट न्यूज़ । ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी में रहने वाली एक महिला के घर में घुसकर पड़ोस के दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता सेक्टर स्वर्ण नगरी में परिवार के साथ रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह घर में अकेली थी तभी पड़ोस में रहने वाले दो युवक अंदर आ गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने शोर मचाते हुए आरोपियों की हरकत का विरोध किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने बीटा-2 कोतवाली में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर निवासी चंदन और सेक्टर स्वर्ण नगरी में ही रहने वाले तुलसीराम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website