घर में होम शराब बार खोलने का विरोध, भगवती मानव कल्याण संगठन ने जताया विरोध.

सुल्तानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी संशोधन कर अब घरों में बार का लाइसेंस देने की योजना बनाई गई है। इसी योजना के विरोध में आज सुलतानपुर में भगवती मानव कल्याण बोर्ड के सदस्यो ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और सरकार की इस पालिसी की जमकर निंदा की।दरअसल पिछले दिनों सरकार ने आबकारी अधिनियम में बदलाव कर घर घर शराब का लाइसेंस देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित किया था। इसके तहत अब शराब के शौकीन लोग लाइसेंस लेकर घर मे भी शराब रख सकते हैं। इसी के विरोध में आज भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ महिलाओं को सुरक्षित करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ उनके पतियों को लाइसेंस देकर शराब पिला रही हैं। इसी के विरोध में ये सभी सड़क पर घूम घूम कर लोगों को भी सरकार के इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …