Author: Anurag Dubey
भोगनीपुर,कानपुर देहात। मुगलरोड के मूसानगर थाना क्षेत्र के बीआरडी स्कूल के सामने कार वां मिनी बस की टक्कर में 5 की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन बुरी तरह घायल हो गए जसोरा थाना मूसानगर गांव के कई लोग मिनी बस से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बाबूराम रुकमणी देवी विद्यालय के पास कार वां मिनी बस में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार पांच की मौके पर मौत हो गई।
सभी को सरकारी अस्पताल पुखराया लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आनन-फानन में पांचों शव को जिला अस्पताल अकबरपुर ले जाया गया त।था आधा दर्जन घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
The Blat Hindi News & Information Website