साजन अग्रवाल की लव ट्राएंगल स्टोरी में नजर आएंगे रूचि गुर्जर, अमन वर्मा और जुबिन साहा -अनिल बेदाग़-

द ब्लाट न्यूज़ । फिल्मी क्लैप प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कृष्णा स्टूडियो मुंबई में इमोशनल एंड हार्ट ब्रेकिंग हिंदी वीडियो एल्बम एक लड़की सांग अभिनीत अमन वर्मा, गॉर्जियस एक्ट्रेस रुचि गुज्जर और जुबिन साहा के साथ रिकॉर्डिंग की गई। द ब्यूटीफुल लिरिक्स को बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक साजन अग्रवाल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। सुमित साहा द्वारा रचित गीत और गायक ऋषभ गिरी द्वारा गाया गया। इसे गुरुजी कैलाश रायगर प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशक साजन अग्रवाल ने मां ओ मां के बाद अपना दूसरा गाना रिकॉर्ड किया, जो बॉलीवुड में मंदाकिनी की वापसी का प्रतीक है। इस वीडियो के माध्यम से रुचि गुर्जर का बॉलीवुड में परिचय कराते निर्देशक साजन अग्रवाल नज़र आयेंगे। अमन वर्मा रुचि गुर्जर और जुबिन साहा निर्देशक साजन अग्रवाल की धुन पर थिरकेंगे। लव ट्राएंगल स्टोरी में रूचि गुर्जर अमन वर्मा और जुबिन साहा नजर आएंगे। गाने की शूटिंग मुंबई की खूबसूरत लोकेशन पर होगी। साल 2022 के अंत से पहले दर्शकों को इस मोस्ट हार्ट ब्रेक और इमोशनल बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार ट्रीट मिलेगा, जिसे साजन अग्रवाल ने कंसेप्ट किया है।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …