द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शक्ति कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। शक्ति कपूर बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाले हैं। वह अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति के साथ वेब सीरीज ब्रेवहार्ट्स द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ हीरोज में नजर आने वाले हैं।इस सीरीज में के.के. रैना, वरुण तिवारी, गिरीश सहदेव और नमन जैन समेत अन्य किरदार भी नजर आने वाले हैं। डाइस मीडिया द्वारा निर्मित ‘ब्रेवहार्ट्स- द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ हीरोज’ के जरिये भारतीय सशस्त्र बलों के नायकों के परिवार के बारे में पांच शॉर्ट फिल्मों को एक साथ सीरीज के रूप में दिखाया जाएगा। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इस फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “ब्रिंगिंग यू इंडियाज फर्स्ट आर्मी एंथोलॉजी@अनएकेडमी प्रस्तुत करता है ब्रेवहार्ट्स: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ हीरोज। ”
The Blat Hindi News & Information Website