बच्चों के विवाद में पूर्व ग्रामप्रधान को लगी गोली

-गोली से घायल पूर्व ग्रामप्रधान का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

-सुरियावां थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बच्चों के विवाद में हुई यह घटना

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बच्चों के विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दो पड़ोसियों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान हुई फायरिंग में पूर्व ग्राम प्रधान को गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार सुरियावां थाना क्षेत्र के बनकट गांव में सोमवार की रात बच्चों के विवाद पूर्व ग्रामप्रधान संजय दूबे और गांव के करिया के परिवार से मोबाइल पर बातचीत को लेकर बच्चों में विवाद बढ़ गया। जानकारी मिलने पर पूर्व प्रधान संजय दुबे मौके पर पहुंच गये। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। पुलिस के अनुसार इसी बीच पूर्व ग्राम प्रधान संजय दूबे को दो गोली लगी है। पुलिस के अनुसार गोली पीठ में लगीं है।

सुरियावां थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों के मोबाइल पर बात को लेकर विवाद बढ़ा और यहां तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि पूर्व ग्रामप्रधान संजय दूबे और करिया के परिवार के बीच यह विवाद सोमवार की रात में हुआ। इस घटना में संजय दूबे को दो गोली लगी है। गोली किसने चलाई और कैसे लगी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पूर्व ग्रामप्रधान का इलाज वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को घटना के बाद अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Check Also

उपराष्ट्रपति धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को …