भोगनीपुर,कानपुर देहात,संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुगल रोड के रैगवा गांव के सामने ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक व उसकी मां को रौंद दिया। जिससे मां व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
सट्टी थाना क्षेत्र के महकापुर गांव निवासी भूरी पत्नी पूरन सिंह यादव 40 वर्ष व उसका लड़का शिवम उर्फ बिट्टी 14 वर्ष मोटरसाइकिल से जालौन अपने रिश्तेदारी से वापस अपने गांव महकापुर जा रहे थे। भोगनीपुर से 1 किलोमीटर आगे मुगल रोड पर जैसे ही रैगवा के सामने पेट्रोल पंप पर पहुंचे तभी पेट्रोल पंप मे दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने मां बेटे को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे शिवम उर्फ बिट्टी 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । बुरी तरह घायल भूरी देवी को सरकारी अस्पताल पुखराया लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूरी के पति पूरन सिंह यादव ने बताया कि लड़का शिवम व पत्नी भूरी एक रिश्तेदारी में कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। लेकीन इस तरह की दुखद मौत हो जायेगी इसकी उन्हें आसा न थी। दोनों की मौत की खबर सुनकर भूरी देवी के पति पूरन सिंह व उसके दोनों लड़के व बिटिया तथा कई रिश्तेदार पुखरायां अस्पताल पहुंचे। जहां पर दोनों भाइयों का बिटिया का रो कर बुरा हाल था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पूरन देवी की बिटिया की भी शादी अभी घर में 7 दिन बाद थी शादी की तैयारी घर में चल रही थी। एक घर में बेटे व मां की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। वही भोगनीपुर थाने के उप निरीक्षक राजावत ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Edited by:Rishabh Tiwari