द ब्लाट न्यूज़ । सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को दो महीने के लिए बढ़ाए जाने के बाद शराब बिक्री लाइसेंसों का नवीनीकरण करना शुरू कर दिया है। निर्धारित फीस जमा कराने के बाद लाइसेंसों को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। इसके लिए लाइसेंस की फीस श्रेणीवार जमा कराना शुरू कर दी है।
बता दें कि दुकानों से लेकर क्लब, होटल व अन्य श्रेणी के शराब लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए 31 मई से पहले जमा कराना होगा। सरकार कोशिश में थी कि एक जून से आबकारी नीति 2022-23 को लागू कर दिया जाए, लेकिन नए उपराज्यपाल की नियुक्त में देरी को देखते हुए पुरानी नीति को ही विस्तार देने का फैसला लिया गया।
सरकार का मानना था कि नए उपराज्यपाल आबकारी का अध्ययन करने और उसे मंजूरी मिलने में समय लग सकता है। कंफेडरेशन ऑफ इंडिया अल्कोहल बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर जनरल विनोद गिरी का कहना है कि हमेशा नई आबकारी नीति कभी अप्रैल से लागू नहीं होती है। कोई न कोई समस्या खड़ी हो जाती है, जिससे सरकार से पुरानी नीति को ही आगे बढ़ाना पड़ता है। अब सरकार ने दो महीने का विस्तार दिया है तो सभी श्रेणी के लाइसेंसधारी फीस जमा कराकर विस्तार कराने में जुटे हैं।
दिल्ली में बीयर की कमी : विनोद गिरी का कहना है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने और कुछ राज्यों द्वारा कंपनियों पर यह प्रतिबंध लगाए जाने कि पहले उनके राज्यों की मांग को पूरा किया जाए, इसके चलते राजधानी में बीयर की उपलब्धता कम हो गई है। ऊपर से लाइसेंसों की नवीनीकरण किया जाना था, जिसके चलते दुकानदारों ने स्टॉक भी नहीं किया। राजधानी में अधिकांश दुकानों को प्रतिदिन के हिसाब से बीयर की सप्लाई मिल पा रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ सप्लाई बढ़ सकती है।