द ब्लाट न्यूज़ । दो दिन की बारिश के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। टमाटर की कीमतें फुटकर में 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। साथ ही फूल गोभी भी 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लौकी, तोरई से लेकर खीरे तक की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि थोक में सब्जी के दामों में उतनी तेजी नहीं आई है, जितनी फुटकर बाजार में हो गई है। नींबू की कीमत गिरकर 35 रुपये प्रति किलो तक आ गई है, लेकिन आम लोगों को अब भी फुटकर में 125 से 150 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है।
आजादपुर मंडी के आढ़ती जय किशन का कहना है कि बारिश के कारण मंडी में कुछ सब्जियों की आवक कम हुई है। टमाटर की आवक भी घटी है, जिससे कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है। दो दिन पहले टमाटर का थोक मूल्य 40 रुपये प्रति किलो के आसपास था, जो बढ़कर 45 से 50 रुपये हो गई है। इससे जाहिर है कि फुटकर में भी कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन यह बात सही है कि कई बार थोक के मुकाबले फुटकर बाजार में कहीं ज्यादा कीमतें होती हैं। अब नींबू को ही ले लीजिए। बेहतर क्वालिटी नींबू 35 रुपये प्रति किलो पर आ गई है, लेकिन थोक में चार गुने दाम हैं। उधर, बारिश के बाद लौकी, तोरई, भिंडी, करेला और खीरे की कीमतों में भी तेजी आई है। दो दिन पहले तक मंडी में खीरा सात से आठ रुपये किलो था जो गुरुवार को 10 रुपये प्रति किलो हो गया। जबकि देसी खीरे की कीमत 15 से 20 रुपये प्रति किलो थी।
इलाके के हिसाब से कीमतें अलग-अलग : सब्जी की कीमतों में भी इलाके और बाजार के हिसाब से अंतर देखा जा सकता है। दिल्ली में गुरुवार को जहां सदर, सरोजिनी नगर, करोलबाग, रोहणी और अन्य कुछ इलाकों में अच्छी क्वालिटी का टमाटर 90 से 110 रुपये प्रति किलो बिका, वहीं साप्ताहिक बाजार में टमाटर की कीमतें 80 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच रहीं। इस तरह से इलाके के हिसाब से सब्जी की कीमतों में अंतर देखा जा सकता है।
कीमतें थोक ओर फुटकर में
सब्जी थोक फुटकर
फूलगोभी 45 90-110
टमाटर 50 90-110
नींबू 35 125 -150
धनिया 50 120-140
भिंडी 25 60-70
करेला 30 60-80
खीरा 10 30-40
नोट : कीमतें रुपये प्रति किलोग्राम में हैं।