डोर-टू-डोर होगा कचरे का कलेक्शन- ईओ

हाटा,कुशीनगर: स्थानीय नगर पालिका परिषद के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम भीम इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए ईओ अजय कुमार सिंह ने कचरा वाहन का उद्घाटन किया व हरी झंडी दिखाई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईओ अजय कुमार सिंह ने नगर में कचरे को व्यवस्थित ढंग से उठाने के साथ ही लोगों से इसमें सहयोग देने की बात कही।
ईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वे 2021 की तैयारी में नगर पालिका जुट गई है। अब पूरा जोर कचरा अड्‌डों को खत्म करने पर दिया जा रहा है। ताकि सड़क पर कोई कचरा न डाले। घर-घर से कचरा एकत्रित किया जाएगा। जहां सफाई मित्र नपा के वाहन से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेंगे।ईओ श्री सिंह स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने में नगर वासियों के सहयोग करने की अपील किया। कार्यक्रम में सभासद राकेश रमण मिश्र, मुंशी सिंह, मनीष चौरसिया, भीम इंटरप्राइजेज के प्रबंधक भीम कुशवाहा ने सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील किया।
इस दौरान डीपीएम हरिश्चंद्र, सभासद सुकई मद्धेशिया,लालबचन, अशोक सिंह, योगेन्द्र मणि,अछैबर मणि, पंकज भारद्वाज,अजय राव सहित आदि सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …