शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज केस में एंटी ड्रग्स एजेंसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। बता दें कि आर्यन को 2 अक्टूबर की रात को मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से पकड़ा था। इस खबर को सुनने के बाद सभी को झटका लगा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था।

कुछ दिनों तक आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में रहे थे। इसके बाद 7 अक्टूबर को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद 30 अक्टूबर को वह वहां से बाहर आए थे।

इस बीच शाहरुख खान ने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी। वह वकीलों से मिलते रहते थे। इतना ही नहीं वह कई बार गौरी के साथ आर्यन से मिलने जाते थे। इसके बाद आर्यन के घर आने के बाद उन्होंने अपने घर मन्नत को सजा दिया था। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आर्यन का सपोर्ट किया और उनको लेकर पोस्ट करते रहते थे।

वहीं कुछ ऐसे भी सेलेब्स थे जिन्होंने आर्यन का विरोध किया था। उस वक्त बॉलीवुड 2 गुट में बंट गया था।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …