कौशाम्बी। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जनपद न्यायालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया। बार अधिवक्ता नक़ल सेक्शन से बढ़ी दोगुनी फीस का विरोध कर रहे हैं। बार अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल तब समाप्त होगा, जब बढ़ी हुई फीस वापस होगी। मांगे पूरी होने के पश्चात ही अधिवक्ता न्यायिक काम करेंगे।
कोरोना काल के दौरान अदालतों में फिजिकल कामकाज बंद कर दिया गया था। जरूरी मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम या फिर कोविड नियमों का पालन करके की जा रही थी। संक्रमण की घटती संख्या में अदालतों में कामकाज जरूरी एहतियात के साथ शुरू किया गया। शुरुआती दौर में मुकदमों की जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेजों की फीस अदालत के नक़ल विभाग ने बढ़ा कर दोगुनी कर दी। नक़ल फीस बढ़ने का प्रत्यावेदन अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के जरिये जिला जज कौशाम्बी को सौंपा। बढ़ी फीस वापस नहीं हो सकी। नाराज़ बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायालय गेट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
बार अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी ने बताया, जिला अदालत के नक़ल विभाग के अफसर द्वारा बढ़ाई गई फीस गैर कानूनी तरीके से बढ़ी है। जिसका वह पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जब तक बढ़ी नक़ल फीस वापस नहीं होगी। अधिवक्ता समाज धरना प्रदर्शन जारी रखेगा, इस दौरान वह न्यायिक कार्य से विरक्त रहे।
The Blat Hindi News & Information Website