अंडमान और निकोबार द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 4.3 मैग्नीट्यूड की तीव्रता दर्ज… 

अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। द्वीप समूह के डिगलीपुर से 55 किलोमीटर दूर धरती का कंपन महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर 4.3 मैग्नीट्यूड की तीव्रता दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप शुक्रवार को सुबह 7:50 बजे आया। हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दिगलीपुर में कुछ महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का झटका 28 मार्च को देर रात दो बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया था। तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई थी।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …