वाराणसी। रामनगर कोदोपुर वार्ड स्थित काली मंदिर के पास खुले कोयला डिपो को लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। मंगलवार को सभासद नंदलाल चौहान के अगुवाई में नागरिक धरने पर बैठ गये। कोयला डिपो को हटाने की मांग कर नागरिक धरना स्थल पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
सूचना पर रामनगर पुलिस के साथ एसीपी कोतवाली भी मौके पर पहुंच गये। एसीपी कोतवाली ने क्षेत्रीय नागरिकों को काफी देर तक समझा बुझा कर शान्त कराने के बाद धरना समाप्त कराया।
इस दौरान क्षेत्रीय सभासद और नागरिकों ने बताया कि वार्ड में कोयला मंडी खुलने से दिन रात वाहनों के आने जाने से आसपास कोयला का चूर और धूल उड़ता रहता है। इसके चलते लोगों को सांस लेना कठिन हो गया है।
सभासद ने कहा कि मंडी खोल कर कुछ लोग नागरिकों के स्वास्थ्य पर संकट पैदा कर रहे है। यहीं प्राचीन काली माता का मंदिर है। धूल और कोयले के उड़ते कण से लोगों को खास कर महिलाओं को पूजा पाठ में भी परेशानी हो रही है।
नागरिकों ने कहा कि कोयला डिपो को नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में इस क्षेत्र में काफी परेशानी होगी। नागरिकों ने कहा कि कोदोपुर को चंधासी नहीं बनने दिया जाएगा। नागरिकों ने चेताया कि एक सप्ताह के अंदर कोयला मंडी को नही हटाया गया तो नागरिक अनशन के लिए बाध्य होंगे। धरना में भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि, धीरेंद्र सिंह,आशुतोष पाण्डेय,विमलेश सिंह आदि शामिल रहे।