गिरोह बनाकर अवैध वसूली करने वाला युवक कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा

वाराणसी। कैंट क्षेत्र में कम उम्र के रईस परिवार के लड़कों और दुकानदारों के साथ मारपीट कर अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को अंधरापुल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक जगतगंज निवासी अनुराग राय उर्फ अनुराग सिंह पुत्र राकेश सिंह ने पूछताछ में बताया कि हमारे साथ 12-14 लड़कों की टीम है, जो क्षेत्रीय दुकानदारों से अवैध वसूली और मारपीट करने में हम लोग की मदद करते है।

अनुराग ने पुलिस टीम को बताया कि 14 जून को साथी शाहरूख, आबान, अदनान, रजत और लकी के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर फेंक आईडी बनाकर अस्तित्व राय को छावनी क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के पास बुलाया और उसे गाड़ी में बैठाकर जबरी शास्त्रीघाट ले गये। घाट पर उसको मारपीट कर वीडियो बनाया। इसके बाद हम लोगों ने उससे पैसे की मांग की और उसे धमकाया कि पैसे नही दोंगे तो वीडिया को वायरल कर देंगे। अस्तित्व ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने हम लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर हम लोग लुक छिप कर रह रहे थे।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …