तिरुवनंतपुरम । कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मलयालम गीतकार पूवाचल खादर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। श्री खादर 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी आमिना, दो बेटियां-तुषारा और प्रसूना- हैं। पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री खादर का यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा था और आज तड़के उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। श्री खादर का जन्म 25 दिसंबर 1948 को यहां के पूवाचल नामक गांव में हुआ था। गीतकार के रूप में उनकी पहली फिल्म कट्टुविथाचवन (1973) थी, लेकिन उनकी पहली रिलीज़ फिल्म चुझी (1973) थी। उन्होंने अपने जीवन में 2,000 से अधिक गीत लिखे।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …