राज्यसभा सांसद राम गौतम ने भाजपा को घेरा…

द ब्लाट न्यूज़ । हुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी राम जी गौतम ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों गलत बताए हुए जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के संविधान को बदलकर आरएसएस द्वारा बनाए गए संविधान को लागू करना चाहती है, ताकि देश की जनता को फिर से गुलाम बनाया जा सके। उन्होंने कहा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग सीधे-सीधे दो विचारधाराओं के लोगों में है। एक वह जो संविधान को बदलना चाहते हैं, और बाबा साहब की विचारधारा पर नहीं चलते।

उन्होंने कहा हरियाणा के लोगों को कांग्रेस के हाथ से बचना चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने दलित शोषित और वंचित समाज को केवल ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा जैसा कि बसपा के संस्थापक साहब कांशीराम कहते थे भाजपा और कांग्रेस एक नागनाथ और एक संपनाथ है। भाजपा गरीब शोषित वंचित समाज को गुलाम बनाने की फिराक में है, तो कांग्रेस दलितों को धोखे से मारने की कोशिश करती है।

इस अवसर पर जिला प्रभारी सरदार उपकार सिंह, मुन्नीलाल दीपिया, टीकम सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, एदल सिंह सरपंच, वरिष्ठ बसपा पदाधिकारी शिवलाल, शिबू सिंह, नंदकिशोर कंडेरे, लक्ष्मण सिंह, विधानसभा प्रभारी विजय नंबरदार जितेंद्र गौतम, हरेंद्र मास्टर, जगदीश आर्य, रामवीर गॉड, डॉ राम सिंह, एन पी सिंह बघेल, विजय दुधोला, गजेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष करण सिंह, महावीर सिंह, भूप सिंह चौहान, विजयपाल मेहरा, के एल गौतम, राजपाल बौद्ध, सुरेंद्र कर्दम, रोहतास सरपंच, वीरपाल नंबरदार, राजकुमार करनेरा, नीरज गौतम, प्रेम सिंह, ममता सिंह सहित सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा जल्द ही हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव और फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अच्छा प्रदर्शन करके 2024 में सत्ता की वापसी की राह बनाएगी।

 

Check Also

अल्मोड़ा ,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के नेतृत्व में दजऱ्नों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

अल्मोड़ा  : भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र कसार देवी में शक्ति केंद्र की बैठक …