द ब्लाट न्यूज़ । मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित 50 छात्रों को 15-15 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस मदद के साथ-साथ सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्षों मे छात्र कल्याण के लिए छात्रवृत्ति सहित कई कदम उठाए हैं। छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के तहत उन जरूरतमंद विद्यार्थियों को एक सत्र में 15000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख से कम हो। किसी अन्य स्रोत से कोई छात्रवृत्ति न मिल रही हो। इसी क्रम में 50 विद्यार्थियों को यह लाभ दिया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के लिए 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसके लिए कुलपति की ओर से गठित समिति ने छात्र कल्याण कार्यालय में जमा किए गए 245 आवेदन पत्रों की जांच की। योग्यता के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के लिए सभी संकायों एवं विभागों के विद्यार्थी शामिल हैं। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आरटीजीएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते मे भेजी जा रही है। आर्थिक मदद मिलने पर सभी विद्यार्थियों ने कुलपति को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, अतिरिक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अलका मिश्रा, प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ल, प्रो.संगीता साहू, डॉ. ज्योत्सना सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक विकास और स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में आए सभी छात्र-छात्राओं ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुलपति द्वारा छात्र हित में उठाये गये कदम न केवल उनकी शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं बल्कि जीवन मे सकारात्मकता का ऊर्जा स्रोत भी हैं।
The Blat Hindi News & Information Website