द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण-पूर्व एशिया में यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ट्रेड कमिश्नर एलन जेमेल ने मंगलवार को कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मन्दिर में बुद्ध प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। 5वीं सदी की प्रतिमा को देख एलन अभिभूत हो उठे। एलन ने प्राचीन महत्व के माथा कुंवर मन्दिर व बुद्ध के शवदाह स्थल का भी दर्शन किया।
कमिश्नर जेमेल ने सर्वप्रथम महापरिनिर्वाण मन्दिर में प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर विश्व शांति व भारत-यूके के मध्य मजबूत मैत्री सम्बंधों के लिए प्रार्थना की। प्रतिमा की खूबियां जान देख व महसूस कर विस्मित जेमेल ने इसे अलौकिक बताया। जेमेल ने बुद्ध प्रतिमा व स्मारकों की फोटो स्वयं अपने कैमरे में कैद की। उन्होंने इंटरप्रिटेशन सेंटर में डाक्यूमेंट्री फ़िल्म भी देखा। रामाभार स्तूप व माथाकुंवर बुद्ध मंदिर का भी दर्शन व पूजन-वंदन किया।प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। तहसीलदार मांधाता प्रताप लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी व नीलेश रंजन राव ने जिला प्रशासन की तरफ से ट्रेड कमिश्नर का स्वागत किया और उन्हें बुद्ध और कुशीनगर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।