द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस दल ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 मोबाइल, दो कार व तीन लाख 90 हजार रुपये बरामद किये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना हापुड़़ देहात पुलिस तथा जनपदीय सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ग्राम सैना से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से तीन लाख 90 हजार रुपये, 14 मोबाइल फोन, दो कार तथा एक बहीखाता बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों के नाम आकाश गोयल, रविन्द्र कुमार नाजिम तथा तनवीर है।
The Blat Hindi News & Information Website