विनय कुमार सक्सेना 26 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगे

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना यहां 26 मई को राजनिवास में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें सोमवार को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सक्सेना, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाएंगे। संविधान विशेषज्ञ एस.के. शर्मा ने कहा, “यह एक अनोखा संयोग है और दिल्ली में पहली बार ऐसा हो रहा है।” उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 17 मई को न्यायमूर्ति शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

 

 

Check Also

Bihar Election 2025: लालू यादव ने बांटे RJD टिकट, तेजस्वी जताते हैं नाराजगी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही अपने …