द्वारका पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान, लुटेरा और वाहन चोर गिरफ्तार…

द ब्लाट न्यूज़ । द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की पुलिस टीम ने जिले के सक्रिय बदमाशों के खिलाफ अभियान में लूट की नीयत से हथियार ले जा रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, वहीं दो सक्रिय वाहन चोरों को भी पकड़ा है। डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान द्वारका सेक्टर तीन के लखन उर्फ़ टक्कू और उत्तम नगर के नीरज, विनोद कुमार के रूप में हुई है। लखन से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, तो वहीं नीरज और विनोद से चोरी की चार बाइक बरामद की है।

डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस लगाता अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पट्रोलिंग और इन्फॉर्मेशन बेस्ड कॉम्बिंग सर्च कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है। इसी क्रम में एक मामले में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, जितेंद, हेड कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल मनीष और परविन्दर कि टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आधे दर्जन आपराधिक मामलों के बदमाश को ट्रैप लगा कर नजफगढ-नांगलोई रोड स्थित गंदा नाला के पास से उस वक़्त दबोचा, जब वो हथियार लेकर लूट के लिए शिकार की तलाश में घूम रहा था। उसके पास से बरामद हथियार को जब्त कर नजफगढ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और चोरी की बाइक बरामाद की। इन मामलों में पुलिस ने दो वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा होने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …