जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक की क्षमता दोगुनी …

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में कम हो चुकी है, लेकिन राजधानी के अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक की क्षमता को दुगना कर दिया गया है।

ऑक्सीजन की व्यवस्था होने से सीधे 1069 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन को लेकर दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी लगे हैं। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुभाष गिरी का कहना था कि ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ने से अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति की सेवाएं बेहतर होंगी। कोविड-19 जैसी महामारी में ऑक्सीजन के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। 10 हजार लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंक को 20 हजार लीटर में तब्दील कर दिया गया है, जिससे अस्पताल की ऑक्सीजन आरक्षित करने की क्षमता 43 हजार लीटर हो गई है। इसी प्रकार से एक ओर 10 हजार लीटर वाले टैंक को 20 हजार लीटर में बदला जाएगा। जिससे भविष्य में 53 हजार लीटर ऑक्सीजन आरक्षित करने की क्षमता हो सके।

 

 

 

Check Also

5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन

हमारे शरीर में खराब ब्लड सर्कुलेशन कई गंभीर और घातक बीमारियों का कारण बन सकती …